हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी दूसरों से hurt होते हैं। ऐसा शायद ही किसी के साथ हो कि कभी किसी ने hurt न किया हो। जीवन हमेशा सरल नहीं होता और न ही आसान होता है।
जब हम किसी से दिली तौर पर hurt होते हैं तो हम उससे माफ़ी मांगने की उम्मीद करते है। और हम चाहते हैं कि उसे यह एहसास हो कि उसने जो भी किया वह गलत था। और जब उसका व्यव्हार हमारे सोचे अनुसार नहीं होता तो हम अपने दुःख का कारण उसे ही मान लेते है।
Quiz
To know more about the topic please read the article.