रक्षाबंधन / Rakshabandhan

Sister tieing rakhi on her brother's hand

Synopsis

रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसमें भाई बहन भले ही एक दूसरे से दूर हो लेकिन दिल में कभी दूर नहीं होते।

रक्षाबंधन Rakshabandhan

जिंदगी की रफ्तार में मैं कहीं जा रही थी।

तभी एक लम्हे ने पुकारा, सुनो, जरा ठहरो

चौकं कर मैं ठहर गई, तो उसने पूछा,

इतनी जल्दी में कहां भागी जा रही हो?

फिर एक पल आह भर के वह बोला,

वैसे तुम पहली हो जो मेरे बुलाने पर रुक गई,

यहां तो सब भागते हैं, ठहरता कोई नहीं।

मैं बोली, कल (Rakshabandhan ) रक्षाबंधन है राखी लेने जा रही हूं,

भाई और भाभी की कलाई में प्यार बांधने जा रही हूं।

यह बात सुनकर वह लम्हा मुस्कुराया

और फिर खूब जोर से खिलखिलाया,

अब मेरी दोबारा चौंकने की थी बारी,

कहा मैंने मुझे समझ में न आयी हँसी तुम्हारी,

मुझे देख वह थमा और फिर बोला,

अरे नादान! राखी तो तुम्हारे पास ही है

बाजार में कौन सी राखी लेने जा रही हो?

राखी कौन सी है मेरे पास? मैं बोली,

पहेली मत बुझाओ,साफ-साफ बताओ,

मुस्कुराता लम्हा अब संजीदा हो गया, बोला

सरगम, लय, ताल से संगीत तब बनता है,

जब फनकार अपने स्वर उसमें लगाता है।

वैसे ही प्रेम की भावना को स्वर जब मिल जाते हैं,

प्यार के बंधन आप ही राखी बन जाते हैं।

आज बेजुबान रेशम के धागों को अपनी जुबान दे दो

अपने स्नेह का इजहार “लव यू भैया” से कर दो

बेमोल ये राखी “लव यू भैया” बड़ी अनमोल है,

भाई बहन के रिश्ते को बनाती खुशियों की डोर है।

यह बात कहकर वह लम्हा कहीं खो गया,

और एक इस पल में यह अनमोल सीख मुझे दे गया।

अंशु श्रीवास्तव

रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसमें भाई बहन भले ही एक दूसरे से दूर हो लेकिन दिल में कभी दूर नहीं होते।

इस त्यौहार मैं अपने भाई बहनों को याद करते हुए मैं अपने मन के विचार व्यक्त कर रही हूं ।

अगर आपको अच्छा लगे तो इसे जरूर शेयर करें।

Sign up to receive new posts

Mother child bird

Don’t miss these tips!

.

Anshu Shrivastava

Anshu Shrivastava

मेरा नाम अंशु श्रीवास्तव है, मैं ब्लॉग वेबसाइट hindi.parentingbyanshu.com की संस्थापक हूँ।
वेबसाइट पर ब्लॉग और पाठ्यक्रम माता-पिता और शिक्षकों को पालन-पोषण पर पाठ प्रदान करते हैं कि उन्हें बच्चों की परवरिश कैसे करनी चाहिए, खासकर उनके किशोरावस्था में।

Anshu Shrivastava

Anshu Shrivastava

मेरा नाम अंशु श्रीवास्तव है, मैं ब्लॉग वेबसाइट hindi.parentingbyanshu.com की संस्थापक हूँ।
वेबसाइट पर ब्लॉग और पाठ्यक्रम माता-पिता और शिक्षकों को पालन-पोषण पर पाठ प्रदान करते हैं कि उन्हें बच्चों की परवरिश कैसे करनी चाहिए, खासकर उनके किशोरावस्था में।

Follow me on
Like this article? Share.
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Popular Posts

error: Alert: Content is protected !!