यदि आप ३० से ४० आयु वर्ग के मध्य में आते है।
तो आपको यह सात महत्वपूर्ण परन्तु काम में आने वाली बातो का जानना आवश्यक है।
सामान्यता, ३० से ४० की उम्र में लोग अपने करियर में सेटल हो चुके होते है।
और इस समय तक शादी भी कर चुके होते है ।
उनको जिन बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए वे निम्न प्रकार है –
१. उन्हें पता होना चाहिए कैसे अपनी शादी शुदा जिंदगी को सामंजस्य के साथ खुशहाल रखा जा सकता है।
उसे किसी समझदार व्यक्ति या पेशेवर की मदद से दूर कर लेना चाहिए,
अगर परिवार में कोई समस्या आ जाए
२. लोगो को यह जरूर पता होना चाहिए कि भविष्य के लिए पैसो की व्यवस्था कैसे करें। बेहतर निर्णय के लिए किसी आर्थिक सलाहकार से सलाह ले लेनी चाहिए ।
३. स्वास्थकर जीवन का पालन करना चाहिए जिसमे व्यायम, पौष्टिक भोजन और अच्छी नींद शामिल है ।
४. वर्ष में एक बार सम्पूर्ण चिकित्सीय जाँच अवश्य करवाएं।
५. लोगो को उन चीज़ो के बारे में लिख कर रिकॉर्ड करना शुरू कर देना चाहिए जिनसे उन्हें अच्छाअनुभव प्राप्त हुआ हो जैसे हॉबीज से, दर्शनीय स्थानों से और ऐसी ही दूसरी चीज़ो से ।
और जब भी कभी उनको ऐसा करने का मौका मिले उसे करने से चूकना नहीं चाहिए ।
हमेशा याद रखे कि आपको अपनी हॉबीस को बनाये रखना है और अपनी इच्छाओ को पूरा करना है ।
६. कुछ समय समाज और गरीब लोगो के मध्य बिताये । स्वयं सेवक बन जरूरतमंद लोगो की मदद करने से जीवन में एक संतुष्टि का एहसास होता है ।
७. पूरे जीवन का एक रुपरेखा तैयार करे और उसे लिख कर संभाल कर रखे जिससे उसे बाद में इस्तेमाल किया जा सके ।
जीवन की परेशानियों से बचने के लिए अपने रिकॉर्ड को नियमित अंतराल से अपडेट करते रहना चाहिए ।
You must log in to post a comment.